जिला जीपीएम के पेंड्रारोड में वरिष्ठ पत्रकार स्व मुरारी लाल अग्रवाल जी के घर के सामने से जाने वाली गली जो कि रेलवे स्टेशन पेंड्रारोड को जाती है। कोरोना संक्रमण काल के समय जिला कलेक्टर द्वारा उक्त गली पर रेलवे को आदेशित कर बेरिकेडिंग करवा दिया गया था।

वर्तमान परिस्थिति में कोरोना संक्रमण की दर शून्य हो चुकी है जिसके मद्देनजर प्रशासन ने विभिन्न गतिविधियों पर नियमों को शिथिल कर दिया है। इस संदर्भ में स्व श्री मुरारी लाल अग्रवाल जी के घर के सामने वाली गली का बेरिकेडिंग रेलवे द्वारा नहीं हटाया गया था। जिस पर मोहल्ले वासीयों को आए दिन समस्या उपजने की शिकायत स्थानीय नगर पंचायत गौरेला में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पास एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को की थी।

चर्चा के दौरान एल्डरमेन ठाकुर घनश्याम सिंह ने बताया कि उक्त मोहल्ले में निवासरत विजय अग्रवाल जी एवं संजय अग्रवाल जी ने बेरिकेडिंग को हटवाने की बात कही उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए वार्ड पार्षद अमोल पाठक एवं एल्डरमेन ठाकुर घनश्याम सिंह, एल्डरमेन प्रकाश अग्रवाल ने लिखित पत्र में सीएमओ नगर पंचायत से इसे हटाने के लिए रेलवे प्रशासन से आग्रह किया।सीएमओ के पत्र के उपरांत रेलवे प्रशासन बेरिकेडिंग हटाने में आनाकानी कर रहा था I

उक्ताशय को लेकर विगत दिनों गौरेला प्रवास पर पंहुचे जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता एवं जिला उपाध्यक्ष अशोक शर्मा से समस्या की जानकारी दी गई जिस पर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष द्वारा एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा जी को अवगत कराया गया। उक्त समस्या पर गंभीरता से लेते हुए एसडीएम (SDM) ने दो दिवस के अंदर बेरिकेडिंग हटाने का आदेश रेलवे को जारी किया . साथ ही सहायक मंडल अभियंता से टेलीफोन से समस्या से परेशान मोहल्लेवासियों की व्यथा से अवगत कराया गया।

आज सुबह शुक्रवार को रेलवे द्वारा उक्त बेरिकेडिंग को हटा लिया गया, जिससे मोहल्ले वासीयों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं एस डी एम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, तहसीलदार श्री रजक, सीएमओ विष्णु यादव का आभार जताया।

(चंदन अग्रवाल गौरेला से)