रायपुर / गौरेला(चंदनअग्रवाल): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेट मुलाकात के तहत प्रदेशव्यापी दौरा जारी है I सरगुजा और बस्तर संभाग के बाद अब बिलासपुर संभाग में भी दौरा कभी भी हो सकता है I
इसी कड़ी में जिले के अधिकारी और कलेक्टर अपने अपने स्तर पर तैयारी में लगे हुए है I
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की कलेक्टर रिचा चौधरी भी लगातार निरीक्षण कार्यक्रम में व्यस्त है I
देखिए फोटो में आज उन्होंने कहां कहां निरीक्षण किया –
फोटो : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनपद पंचायत गौरेला के ग्राम पंचायत सारबहरा मे निर्माणाधीन स्मृति वाटिका का औचक निरीक्षण किया तथा तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।फोटो: कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनपद पंचायत गौरेला ग्राम पंचायत तरर्ईगांव के ग्राम पंचायत कार्यालय भवन, प्राथमिक विद्यालय, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तरर्ईगांव और उद्यान विभाग के हितग्राही के आम के बगीचे का किया औचक निरीक्षण।*फोटो : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनपद पंचायत गौरेला ग्राम पंचायत तरर्ईगांव के ग्राम पंचायत कार्यालय भवन, प्राथमिक विद्यालय, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तरर्ईगांव और उद्यान विभाग के हितग्राही के आम के बगीचे का किया औचक निरीक्षण।