रायपुर-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में 03.06.22 से 09.06.22 तक समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया गया ।
जिसके तहत आज दिनांक 09.06.2022 को अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता दिवस मनाने के लिये वाकाथन का आयोजन किया गया इसका शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा किया गया।
वाकथन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से (शाम 17:00 बजे) शुरु होकर समपार फाटक कमांक 417 (खमतराई फाटक) एवं आर वी -1 (वाल्टेयर फाटक) होते हुए पुनः मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर पहुँचकर समाप्त हुई मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने दो नुक्कड़ नाटको का आयोजन किया गया । एक नुक्कड़ नाटक रायपुर रेल मंडल की सांस्कृतिक टीम द्वारा एवं एक नुक्कड़ नाटक सिविल डिफेंस के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ी भाषा में संवादों को तैयार कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलवे फाटक को पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचने संबंधित दृश्य को दर्शाया गया, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को संदेश दिया गया कि फाटक बंद होने पर गेटकीपर पर अनावश्यक रूप से फाटक खोलने का दबाव न बनाएं यह सब भारतीय रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है।
समपार फाटक जागरूकता अभियान के तहत संरक्षा सलाहकारों एवं सिविल डिफेंस वालंटियर के द्वारा पंपलेट वितरण , स्टीकर , बैनर लगाकर मेगाफोन के माध्यम से लोगों को फाटक पार करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई तथा बंद फाटक के नीचे से नहीं पार करने को कहा गया, जिससे बहुमूल्य जिंदगी की रक्षा हो सकेगी । लोगो को बताया गया कि समपार फाटक बंद होने के दौरान जल्दबाजी में गेट पार करने की कोशिश न करें। यदि गेट बंद हो तो कदापि पार न करें । बैरिकेट लांघकर पटरी पार करना जानलेवा हो सकता है ।रेलवे ट्रैक या लेवल क्रॉसिंग पार करते समय मोबाइल / ईयर फोन का उपयोग न करें । विभिन्न स्टेशनों में अनाउंसमेंट के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया ।
इस वाकाथन में मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री लोकेश विश्नोई, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री आशीष मिश्रा , वरि मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ डी . एन. बिस्वाल एवं रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों सहित संरक्षा विभाग की पुरी टीम के साथ सिविल डिफेंस, स्काउट गाइड, मंडल सांस्कृतिक संघ की टीम ने भाग लिया ।