गौरेला पेंड्रा मरवाही (चंदन अग्रवाल) : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज उप स्वास्थ्य केंद्र लालपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह पैकरा की उपस्थिति मे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, सुपरवाइजर, आगनबाड़ी सुपरवाइजर, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, प्रशिक्षक ब्लॉक कॉर्डिनेटर, लैब टेक्नीशियन की सेक्टर बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान जल्द से जल्द कर उनका इलाज सुनिश्चित करने, गुणवत्तापूर्ण एएनसी जाच करने, मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर में कमी लाने तथा पाए जाने पर उसकी समीक्षा तेजी से करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने सेक्टर के अलग-अलग सेक्शन में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली तथा गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, बच्चों के जन्म लेने की संख्या, टीकाकरण, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन जांच आदि विभिन्न कार्यों की विस्तार से जानकारी ली तथा इन कार्यो को पूरी गंभीरता से करते हुए नियमित मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा रीप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ रजिस्टर की एंट्री पूर्ण कर ही स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली में एंट्री करने कहा ।

इसके साथ ही सेक्टर बैठक में सभी राष्ट्रीय कार्यकमों की समीक्षा कर उसमे सुधार करने निर्देशित किया गया है। सेक्टर बैठक लालपुर में डॉक्टर देवेश द्विवेदी,बलॉक मेडिकल ऑफिसर ए आई मिंज आदि उपस्थित थे।