गौरेला पेंड्रा मरवाही I शासकीय उचित मुल्य दुकान विक्रेता संघ, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के सदस्यों ने जिला प्रभारी जय सिंह अग्रवाल को मार्जिन राशि मे वृद्धि, राशन क्षतिपूर्ति, बारदाना की राशि भुगतान, एवं लाइसेन्स स्थायी करने जैसे न्यायोचित मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम भी पत्र दिया है I
पत्र में जिन मांगों को उठाया गया है उसमे गेहूं, शक्कर , नमक चावल, चना आदि वितरण कार्यो की मार्जिन राशि मे वृद्धि 250 रुपये प्रति क्विंटल आदि करने, कार्य एजेंसी लाइसेन्स स्थायी करने के साथ-साथ तौल वाहक को कलेक्टर रेट पर मानदेय प्रदान करना है I
पत्र में छत्तीसगढ़ राज्य की PDS सिस्टम मॉडल की प्रशंसा करते हुए गैरजमानती धाराओं को शिथिल कर दुकानदारों के हितों की भी बात इस पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को पहुंचाया गया है I
साथ ही Food corporation of India (भारतीय खाद्यान्न संस्थान) द्वारा सही मात्रा मे एवं साफ़ सुथरी बोरी में चावल का भंडारण करने हेतु भी पत्र में उल्लेख किया गया है I
(चंदन अग्रवाल, गौरेला से)