रायपुर I (sunokhabar) पूरे देश में राहुल रेस्क्यू के सफल ऑपरेशन की प्रशंसा हो रही है I जिसमें मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश और समस्त सरकारी अमले की 24×7 मौजूदगी के साथ देशभर की मीडिया को पल पल की जानकारी मुहैया कराना भी एक बड़ी चुनौती रही I
इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गुरुवार को रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित एक समारोह में जांजगीर-चाम्पा जिले के मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम पिहरीद में 10 जून से 14 जून 2022 तक चले 104 घण्टे से भी अधिक सफल रेस्क्यू अभियान के उत्कृष्ट मीडिया कवरेज के लिए सहायक जनसंपर्क अधिकारी कमलज्योति जाहिरे, संयुक्त संचालक पवन गुप्ता, संयुक्त संचालक डी एस कुशराम, संयुक्त संचालक सुनील सिंह, उपसंचालक हीरालाल देवांगन, उपसंचालक मुनूदाऊ पटेल, सहायक संचालक प्रेमलाल पटेल, सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुश्री आमना खातून, सहायक जनसंपर्क अधिकारी रमेश भार्गव, सहायक सूचना अधिकारी भवानी सिंह ठाकुर, सहायक सूचना अधिकारी नितेश चक्रधारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ ने सभी सम्मानित अधिकारियों को उत्कृष्ट कर्तव्य निर्वहन के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दीं।
आपको बता दें राहुल रेस्क्यू अभियान के दौरान राहुल को सकुशल निकालने के लिए 4 पोकलेन, 6 जेसीबी, 3 फायर ब्रिगेड, हाइड्रा, स्टोन ब्रेकर, 10 ट्रैक्टर, होरिजेंटल ट्रंक मेकर जैसी मशीनों से काम लिया गया था।
सभी का मिशन सिर्फ एक था..राहुल को सकुशल बाहर निकालना है ।
पूरे देश में सफल मीडिया समन्वयन और सकारात्मक राहुल रेस्क्यू अभियान को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क अधिकारियों के कार्यों की सराहना की जा रही है I