👉तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री परिहार के नाम से बनाया था फर्जी फेसबुक आई डी
👉थाना गौरेला के अप.क्र. – 88/2021 धारा 420,511 भादवि 66डी आई.टी. एक्ट
👉गिरफ्तार आरोपी का नाम – आदिल खान पिता रशिद खान उम्र 19 वर्ष निवासी नंगला उतावर थाना कोशीकलां जिला मथुरा उत्तर प्रदेश
👉घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त
GPM : ( गौरेला से चंदन अग्रवाल) : पुलिस अधीक्षक जीपीएम त्रिलोक बंसल द्वारा जिले मे विवेचनाधीन ऐसे अपराध जिसमें आरोपी दीगर प्रांत के थे तथा लगातार गिरफ्तारी से बच रहे थे ऐसे अपराधों को चिन्हांकित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगांवकर के नेतृत्व में साईबर सेल की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके परिपालन में साईबर सेल की टीम द्वारा अपराधों के आरोपियों की पतासाजी हेतु दिल्ली, उत्तर प्रदेश , हरियाणा एवं राजस्थान में विगत दस दिन से लगातार कैम्प कर आरोपियों की पतासाजी किये जिसमें गौरेला के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है I
थाना गौरेला के अप.क्र. – 88/2021 धारा 420,511 भादवि 66डी आई.टी. एक्ट के प्रकरण में अज्ञात आरोपी के द्वारा तत्कालिन पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के नाम से फेस बुक में फर्जी आई डी तैयार कर लागों से पैसे मांगने की शिकायत पर थाना गौरेला में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था, विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य एक़त्र करने पर अज्ञात आरोपी का लोकेशन नांगल उतावर थाना कोशीकलां मथुरा उत्तर प्रदेश का होना पाये जाने से टीम द्वारा नांगल उतावर थाना कोशीकलां जाकर प्रकरण के आरोपी आदिल खान पिता रशिद खान उम्र 19 वर्ष निवासी नंगला उतावर थाना कोशीकलां जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किये जो आरोपी आदिल द्वारा फर्जी फेसबुक आई.डी. तैयार करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सिम कार्ड एवं दो नग मोबाईल जप्त किया गया है।