प्रदेश के सभी जिलों से आए 82 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

रायपुर I प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के अध्यक्ष पद के लिए श्री आर पी भतपहरी निर्वाचित हुए हैं। श्री भतपहरी पहले समाज के महासचिव पद पर थे।

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की प्रबंध कारिणी, कार्यकारिणी का चुनाव 19 जून को गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन ,गुरु घासीदास कॉलोनी, न्यू राजेंद्र नगर में संपन्न हुआ। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 82 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मत दिया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस आर बांधे एवं निर्वाचन कार्य में लगे समाज के लोगों द्वारा निर्वाचन के पूर्व की एवं पश्चात की सभी तैयारियां व्यवस्थित रूप से सुनिश्चित कर ली गई थी। समस्त मतदाताओं ने निर्वाचन प्रक्रिया में बिना किसी दबाव, प्रलोभन एवं भय रहित वातावरण में अपना मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान कार्य संपन्न होने के बाद मतपत्रों की छटाई तत्पश्चात मतगणना की कार्यवाही पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में की गई। मतगणना कार्य संपन्न होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणाम की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए श्री आर पी भतपहारी, उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती गिरिजा पाटले, सह सचिव पद के लिए श्री विजय कुर्रे एवं कार्यकारिणी हेतु श्री अश्वनी कुमार त्रिवेंद्र, श्री बिलोक चंद खरे, श्री नरोत्तम घृतलहरे ,श्री पी एल कोसरिया ,श्री गुलाब दास टंडन ,श्री विजय कुमार बंजारे, श्री फूलचंद घृतलहरे ,श्री भागवत प्रसाद घृतलहरे, श्री रामदास जांगड़े ,डॉ दिनेश लाल जांगड़े,श्री नरेंद्र बंजारे एवं श्री नेतराम गिलहरे निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए श्री सरजू प्रसाद घृतलहरे,श्री रेशम लाल घृतलहरे एवं परमेश्वर प्रसाद साण्डे तथा महासचिव पद के लिए श्री एस आर बंजारे, मीडिया प्रभारी के लिए श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया, प्रवक्ता के लिए श्री रघुनाथ भारद्वाज और कार्यकारिणी (महिला हेतु आरक्षित )के लिए श्रीमती नूतन कुर्रे,श्रीमती निशा ओगरे एवं श्रीमती द्रोपती जोशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। पदाधिकारियों का कार्यकाल वर्ष 2022 से 2025 तक के लिए रहेगा।