रायपुर :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडलों में रेल परिचालन से संबंधित अपग्रेडेशन वर्क के कारण ट्रेनों का परिचालन 25 मई तक प्रभावित था उन सभी रेल्वे गाड़ियों का परिचालन अब 5 जुलाई तक स्थगित कर दिया है I मतलब 15 दिनों के लिए फिर से गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा I जिसमें बिलासपुर भोपाल एक्स्प्रेस, बिलासपुर रीवा एक्स्प्रेस, भगत की कोठी एक्स्प्रेस, सहित साप्ताहिक प्रतिदिन रेल्वे गाडियां शामिल है I
उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी रेल मण्डल के पामा-रसूलपुर गोगूमऊ -भीमसेन जंक्शन सेक्शन मे दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है इस कार्य के लिए ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा । यह कार्य दिनांक 07 जुलाई से 16 जुलाई, 2022 तक ट्रेफिक सह पावर ब्लाक लिया गया है । इसके फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है :-
*रद्द होने वाली गाड़ियां* :-
01. दिनांक 11 एवं 14 जुलाई, 2022 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 12 एवं 15 जुलाई, 2022 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ रद्द रहेगी ।
*परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां* :-
1. दिनांक 04, 06, 11 एवं 13 जुलाई, 2022 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-मानिकपुर जंक्शन होकर चलेगी ।
2. दिनांक 03, 05, 10 एवं 12 जुलाई, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर जंक्शन-प्रयागराज होकर चलेगी । ईस्ट कोस्ट रेलवे, सम्बलपुर रेल मण्डल मे ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक का कार्य के लिए फलस्वरूप कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेगी* ।
बिलासपुर :- ईस्ट कोस्ट रेलवे, सम्बलपुर रेल मण्डल के टिटलागढ़-थेरूबाली सेक्शन मे ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक का कार्य किया जाएगा । इस कार्य के लिए दिनांक 28 जून, 2022 को ट्रेफिक सह पावर ब्लाक लिया गया है । इसके फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है :- रद्द होने वाली गाड़ियां* :-3. दिनांक 28 जून, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली 17481बिलासपुर-त्रिरुपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी I
रायपुर :- यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के स्टेशनों पर रेलवे मजिस्ट्रेट श्री ग्रिजेश प्रताप सिंह ( GERJESH Pratap singh) के नेतृत्व में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के साथ टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक टीटीई, आरपीएफ स्टाफ एवं जीआरपी स्टाफ भी शामिल
रायपुर मंडल में मजिस्ट्रेट चेकिंग:
02 मेल एक्सप्रेस गाड़ियों गोंडवाना एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस में रायपुर से राजनंदगांव एवं राजनंदगांव से रायपुर के मध्य में चेकिंग की गई। इस मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान में कुल 323 मामलों से 1,70,735/- रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। स्टेशनों पर सेक्शन 155 के तहत दिव्यांग डिब्बा, सेक्शन 162 के तहत महिला डिब्बा , सेक्शन 145 के तहत न्यूसेंस,सेक्शन 147 के तहत अनाधिकृत रूप से प्रवेश , सेक्शन144 के तहत अवैध वेंडिंग, सेक्शन 156 के तहत ट्रैन के पायदान पर यात्रा करना, सेक्शन 141के तहत अनधिकृत रूप से चैन पुलिंग के सभी केसों से लगभग 125 मामलों से ₹50900 राजस्व प्राप्त हुआ रेल प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि वे यात्रा हेतु उचित टिकट एवं रेल परिसर में प्रवेश करने के पहले प्लेटफॉर्म टिकट अवश्य खरीदें।