भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के चलन को बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों सरकारे प्रयासरत है। पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने और प्रदूषण को कम करने के लिए कई राज्यों में इलेक्ट्रिक बस का भी चलना शुरू हो गया है । इसी क्रम में टाटा मोटर्स ने बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) के लिए 921 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति का ऑर्डर हासिल किया है। इससे पहले दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और पश्चिम बंगाल परिवहन निगम ने टाटा मोटर्स को क्रमशः 1,500 और 1,180 इलेक्ट्रिक बसों (डब्ल्यूबीटीसी) के ऑर्डर दिए थे।

इसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ राज्य भी जल्दी ही राजधानी रायपुर में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ते नजर आएंगी। पिछले महीने भूपेश कैबिनेट की बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों की सब्सिडी पर मुहर लग चुकी है। जिसके अंतर्गत अब रायपुर नगर निगम को 15वें वित्त आयोग से इलेक्ट्रिक बस के लिए 4 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। इस राशि से 10 इलेक्ट्रिक बसे खरीदने की तैयारी है। साथ ही सरकार ने बसों की बैटरी की चार्जिंग के लिए अतिरिक्त एक करोड़ रुपए की राशि भी जारी की है।

नवम्बर – दिसंबर तक चल सकती है इलेक्ट्रिक बस :
वही बसों की बैटरी को चार्ज करने के लिए 4 चार्जिंग स्टेशन राजधानी रायपुर में बनाने की योजना है। मंदिर हसौद और कुम्हारी में स्टाप में एक चार्जिंग स्टेशन होगा. बाद में दो चार्जिंग स्टेशन पॉइंट भी अलग-अलग स्थान पर बनाए जाएंगे। महापौर , रायपुर नगर निगम के अनुसार इस साल के अंत तक इलेक्ट्रिक बस चलना शुरू हो सकती है।