केशव पाण्डेय को मिला रियल सुपर हीरो अवार्ड

ग्वालियर 22 अगस्त। अंचल के जाने माने समाज-सेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय को संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय अवार्ड रियल सुपर हीरो से सम्मानित किया गया है। लिंगयास एलडीआईएमएस, गोल्डन स्पैरो एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जहां संयुक्त राष्ट्र विश्व मानवतावादी दिवस की थीम पर रियल सुपर हीरो सम्मान से मध्य प्रदेश के डॉ. पाण्डेय सहित देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बुर्किना फासो के राजनयिक कुलीबेली डी हार्बे, कांगो दूतावास के काउंसलर सिरिआक गणवाला, जर्मनी की प्रोफेसर जैस्मीन वाल्डमैन, गुड़गांव की मेयर मधु आजादी सहित संस्था के संयोजक तिलक तनवर एवं आरती मल्होत्रा ने डॉ. केशव पाण्डेय का सम्मान किया। सम्मान समारोह में ग्वालियर के लोकहितकारी ट्रस्ट की स्वास्थ्य सेवाओं को देश-विदेश के रियल हीरों ने अनुकरणीय कार्य बताया। विदेशी अतिथियों ने इसकी कार्यप्रणाली को समझा और संचालकों की प्रशंसा की।