45 जिलों में आफत की बारिश , रेड अलर्ट जारी..
लगातार बारिश बरकरार

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम का पूर्वानुमान एवं किसान मौसम बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश के 21 जिलों में घनघोर बारिश हो रहीहैं। जलभराव और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है एवं 24 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ जनजीवन प्रभावित होरहा है। कुल मिलाकर मध्य प्रदेश के 52 में से करीब 45 जिलों में आफत की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने बताया है कि 23 अथवा 24 अगस्त से मौसम सामान्य होने की संभावना है I

रेड अलर्ट
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- किस जिले में कितनी बारिश होगी
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, सागर, दमोह, नरसिंहपुर एवं जबलपुर जिलों में घनघोर बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। नागरिकों से अपील की है कि मौसम से प्रभावित होने वाली सभी गतिविधियों को स्थगित कर दें। बारिश और बहते हुए पानी से बचें।

यलो अलर्ट
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, नर्मदा पुरम, हरदा, बैतूल, मुरैना, भिंड, श्योपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, खंडवा, धार एवं देवास जिलों में भारी से अति भारी यानि मूसलाधार वर्षा होगी। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। नागरिकों से अपील की गई है कि मौसम खराब होने की स्थिति में स्वयं को सुरक्षित करें। किसी भी प्रकार का जोखिम ना उठाएं।

मध्य प्रदेश मौसम समाचार- कहां कितनी बारिश हुई..
पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर जबलपुर उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानो पर तथा इंदौर संभाग के जिलों में अनेक स्थानो पर वर्षा दर्ज की गई।

नर्मदा परियोजना में विद्युत अवरोध होने के कारण नर्मदा से संबंधित क्षेत्रों में जलप्रदाय आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा

बैरागढ़, करबला, मनुआ भान टेकरी संयंत्रों में भी विद्युत अवरोध होने के कारण संबंधित क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा

मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी की कजली खेड़ा ब्रिज के पास एमएसिटी फीडर की 33 के वी ए लाईन पर दो पेड़ गिरने से एवं मंडीदीप फीडर के 3 पोल धराशायी होने के कारण कोलार जलप्रदाय व्यवस्था में विद्युत अवरोध पूरी तरह होने के कारण कोलार से संबंधित क्षेत्रों में जलप्रदाय बाधित रहेगा जबकि अहमदपुर पंप हाउस पर मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल द्वारा प्रदाय की जाने वाली 33 केवी ए के मेन लाइन में फाल्ट हो जाने के कारण नर्मदा जलप्रदाय योजना में विद्युत अवरोध होने के कारण नर्मदा जलप्रदाय से संबंधित क्षेत्रों में जलप्रदाय आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा। बड़े तालाब क्षेत्र के बैरागढ़ प्लांट, करबला पंप हाउस, मनुआ भान टेकरी के पास फीडर लाइन पर पेड़ गिर जाने के कारण बैरागढ जलप्रदाय योजना में विद्युत प्रदाय पूरी तरह से अवरूद्ध होने के कारण पंप पूर्णतः बंद होने से बडा तालाब से संबंधित क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।

नर्मदा परियोजना अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र

जहांगीराबाद, बरखेड़ी, जिंसी चौराहा, वसुंधरा कालोनी, राजीव नगर, सुभाष नगर, मुकदस नगर, अफजल कालोनी, स्लाटर हाउस, अशोका गार्डन, बाल विहार, चांदबड़, राजेन्द्र नगर ओल्ड सेमरा, नवीन नगर जनता क्वाटर्स, बाग उमराव दूल्हा, एशबाग, सुभाष कालोनी, ओल्ड सुभाष नगर, बिहारी मोहोल्ला, गौतम नगर, अभिरूचि, रचना नगर, कस्तुरबा नगर, अशोक विहार, खजुरी कला, बरखेडा पठानी, साकेत नगर, शक्ति नगर, ओल्ड / न्यू अवधपुरी, समन्वय नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, पटेल नगर, कल्पना नगर, सहकारी परिसर, सोनागिरी ए से सी सेक्टर, इंद्रपुरी बी सेक्टर, भरत नगर जे के रोड, राजीव नगर, अयोध्या नगर एफ सेक्टर आदि क्षेत्रों में नर्मदा जलप्रदाय आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा।

कोलार जलप्रदाय योजना अंतर्गत प्रातः कालीन जलप्रदाय के प्रभावित क्षेत्र

नारियल खेडा, जे पीनगर, पीजीबीटी क्षेत्र, काजी कैम्प, शाहजहांबाद, पींजोमल टैंक, टीला जमालपुरा, बाल विहार, पुतलीघर, इब्राहिमगंज, चांदवड, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, जनता क्वाटर्स, सांईबाबानगर, ई-6, ई-7 अरेरा कालोनी, पीएडटी कालोनी, जवाहर चौक, गुलमोहर, पारस सिटी, नूरमहल इमामीगेट, पीरगेट, अशोक कालोनी इत्यादि क्षेत्र प्रातः पूर्णतः प्रभावित रहेंगे।

कोलार जलप्रदाय योजना अंतर्गत सांय कालीन जलप्रदाय के प्रभावित क्षेत्र

ई-1 से ई-5 अरेरा कालोनी, रेल्वे कालोनी हबीबगंज, 11 सौ क्वाटर्स, जनता क्वाटर्स मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर प्लेटिनयम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, बहीदिया टंकी, चांदबड़, निशातपुरा, पुराना बस स्टेण्ड, स्टेशन बजरिया, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा, शासकीय आवास, बघीरा अर्पाटमेंट, साउथ टी टी नगर, 228 क्वाटर्स साउथ टी टी नगर, अम्बेडकर नगर, सरस्वती नगर 25वी बटालियन, गीतांजली काम्प्लेक्स, संजय काम्प्लेक्स. ए. बी. सी सेक्टर शाहपुरा, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन, गौरा गांव, बिशन खेड़ी सेवनिया गौड, शाहपुरा छावनी बुधवारा नदीम रोड, . लखेरापुरा इत्यादि क्षेत्र सांयकालीन पूर्णतः प्रभावित रहेंगे। 

बड़ा तालाब अंतर्गत जलप्रदाय प्रभावित क्षेत्र

करोंद के आस-पास के संपूर्ण क्षेत्र, बैरागढ़, भौरी एवं संपूर्ण पुराना भोपाल पूर्णतः प्रभावित रहेंगे।