भारतरत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ के द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन शिविर जिला अस्पताल जीपीएम में आयोजित किया गया, जिसमें जिले की कलेक्टर महोदया सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय के द्वारा रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया गया l इसके पश्चात् जिले के अधिकारी ,कर्मचारी,स्काउटर,गाइडर शिक्षक एवं फिजिकल कॉलेज पेंड्रा के प्रशिक्षु शिक्षक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेंड्रा के प्रशिक्षु *शिक्षक व जिले के नागरिकों के द्वारा रक्तदान किया गया l कुल मिलाकर 45 यूनिट ब्लड का संग्रहण किया गयाl इस शिविर में वालंटियर की भूमिका शासकीय हाई स्कूल बचरवार के स्काउट एवं गाइड* , शासकीय मिश्री देवी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के गाइड, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पेंड्रा रोड के स्काउट एवं गाइड के द्वारा सेवा कार्य किया गया I संपूर्ण शिविर का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय जी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तथा जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पैकरा जी के सहयोग से एवं पैथोलॉजी विभाग के चिकित्सकों , तथा उनके तकनीकी सहायकों का सहयोग रक्त संग्रह करने में रहा। भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला सचिव अभिषेक कुमार शर्मा, अंबुज कुमार मिश्र डीओसी स्काउट , डीओसी गाइड श्रीमती अर्चना मसीह, डीटीसी स्काउट तीरथ प्रसाद बड़गईयॉं एवं डीटीसी गाइड श्रीमती मीनू देवांगन ने रक्तदान शिविर में उपस्थित रहकर रक्तदान के साथ-साथ व्यवस्था के दायित्वों का निर्वहन कियेl अंत में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजय वर्मा एवं सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आदित्य पाटनवार जी ने भी रक्तदान कर शिविर को सफ़ल बनाने में सहयोग प्रदान किये।