गौरेला पेंड्रा मरवाही : विद्यार्थियों में वैज्ञानिक खोज विश्लेषणात्मक प्रवित्ति जागृत करने उभरते वैज्ञानिकों के विचारों के आदान-प्रदान हेतु मंच उपलब्ध कराने देशभर के विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष विद्यालयीन छात्रों के लिए राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी नए विषय के माध्यम से कार्यक्रम को जोन स्तरीय तक ऑनलाइन संपादित किया जा रहा है l इसी तारत्मय में विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार ” सतत विकास के लिए विज्ञान- चुनौतियां एवं संभावनाएं” विषय पर आयोजित की गई l

ऑनलाइन मोड में आयोजित सेमीनार में विकास खण्ड गौरेला से 42 प्रतिभागियों ने प्रस्तुति दी जिसमें प्रथम स्थान कु मानवी मिश्रा ,कक्षा 9 वी ,सेजेस सेमरा, द्वितीय स्थान शौर्य राज राबिनसन, कक्षा 8 वी सेजेस सेमरा, तृतीय स्थान योगेंद्र सिंह कक्षा 10 वी , गुरुकुल विद्यालय गौरेला ने प्राप्त किया l

विकास खण्ड पेंड्रा से 16 प्रतिभागियों ने प्रस्तुति दी जिसमें प्रथम स्थान विवेक रजक कक्षा 10 वी सेजेस पेंड्रा अँग्रेजी माध्यम, द्वितीय स्थान कु अनीता राठौर कक्षा 10 वी शास हाई स्कूल बचरवार, तृतीय स्थान कु मीनाक्षी कंवर कक्षा- 10 वी ,शास हाई स्कूल बचरवार ने प्राप्त किया l

विकास खण्ड मरवाही से 09 प्रतिभागियों ने प्रस्तुति दी जिसमें प्रथम स्थान किशन कक्षा 10 वी शास हाई स्कूल भस्कुरा, द्वितीय स्थान नम्रता उइके कक्षा 10 वी , शास हाई स्कूल बंशीताल् ,तृतीय स्थान राजकुमार कक्षा 10 वी शास हाई स्कूल पंडरी,ने प्राप्त किया l इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका विकास खंड गौरेला के लिए श्री विश्वास गोवर्धन, श्री हरीश शर्मा, श्री परमानंद टंडन, श्री अखिलेश्वर सोनवानी ,विकास खंड पेंड्रा के लिए श्री राजेश कुमार सोनी, श्री बालू राम ओग्रे, श्री राहुल कोरी, व विकास खंड मरवाही के लिए श्री संतोष थवाईत, श्री ज्ञान सिंह यादव, श्री रविंद्र यादव ने निभाई lयह कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय के निर्देशन में आयोजन किया जा रहा है l

जिसके नोडल अभिषेक कुमार शर्मा नियुक्त किये गए हैं lजिला स्तरीय सेमीनार व मॉडल का प्रदर्शनी जिला शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान पेंड्रा में 22/09/2022 को आयोजित होगी l