भोपाल I मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा प्रदेश की जनता के सुख दुःख में हर परिस्थिति में साथ रहते है I प्रदेश में बारिश का दौर जारी है और इसी बीच गुरुवार को बालाघाट के केंदा टोला पहुंचना था I लेकिन भारी बारिश के चलते उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका I ऐसे में ‘मामा’ शिवराज सिंह चौहान ने बीच का रास्ता निकाला I उन्होंने शिविर को हैलीपैड से खड़े होकर ही संबोधित कर दिया I उन्होंने ग्रामवासियों से वहां न पहुंच पाने के लिए माफी भी मांगी I मोबाइल फोन पर बात करते हुए उन्होंने अगले शिविर में पहुंचने का आश्वासन भी दिया I नही पहुंचने की स्थिति में हैलीपैड से ही सभा को संबोधित किया I
उन्होंने कहा कि बालाघाट के केंदाटोला के मेरे भाइयों-बहनों, विपरीत मौसम के कारण आज मैं ‘मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर’ में नहीं आ पा रहा हूं, इसलिए मैं शिविर में उपस्थित सभी नागरिकों से क्षमा मांगता हूं। मैं गांव में किसी और समय अवश्य आऊंगा और आपसे संवाद करूंगा।
यह जो मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर लगाये जा रहे हैं, इसका एक ही उद्देश्य है कि जनता को योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी ऑफिसों में न जाना पड़े, उनके पंचायत में शिविर लगे और अधिकारी एवं सरकार आये तथा जनता को योजनाओं का लाभ प्रदान करे।
#Balaghat के मलाजखण्ड के मेरे भाइयों-बहनों, मैं विपरीत मौसम के कारण आज आपके बीच उपस्थित नहीं हो सका, इसके लिए क्षमा चाहता हूं।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 22, 2022
आपसे आग्रह करता हूं कि आप भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइये। : मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/UuNqmo9CbK