भोपाल : शासकीय राज्य स्तरीय विधि महाविद्यालय, भोपाल के द्वारा आजादी के अमृत (स्वाधीनता)महोत्सव,2022-23 के अंतर्गत ज्ञात अज्ञात बलिदानियो की प्रेरक कहानी विषय पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता(जिला भोपाल) का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.दिनेश चंद्र उपाध्याय,प्रो. सुधीर शर्मा वरिष्ठ प्राध्यापक महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय, भोपाल एवं अभिषेक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार, भोपाल उपस्थित रहे।

निर्णायक मंडल ने विधि के छात्रों को न्यूज़ पेपर पढ़ने की आदत के बारे में बताया और यह भी बोला कि विद्यार्थी अपने पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से भाषाशैली में सुधार कर सकते हैं I इसके अतिरिक्त इस प्रतियोगिता में जिला संयोजक श्री राजेंद्र कुमार नरवरिया वरिष्ठ प्राध्यापक हमीदिया महाविद्यालय, भोपाल भी उपस्थित रहे। इन निर्णायक मंडल के समक्ष भोपाल जिले से अलग-अलग महाविद्यालय से आए हुए विद्यार्थियों के द्वारा बलिदानों पर कहानियां सुनाई गई। जिसमें प्रथम स्थान कंचन गुर्जर शासकीय राज्य स्तरीय विधि महाविद्यालय को प्राप्त हुआ I यामिनी शर्मा,आनंद विहार द्वितीय स्थान रहे। इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य रोमा मुखर्जी शासकीय राज्य स्त्री विधि महाविद्यालय के द्वारा किया गया I इसके अतिरिक्त कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रिचा पारिख,सहायक प्राध्यापक के द्वारा किया गया I कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अरुण मिश्रा सहायक प्राध्यापक के द्वारा दिया गया I इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ.जीतेंद्र कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की रूपरेखा और अतिथियों का परिचय से छात्रों को अवगत कराया गया।