- पमरे द्वारा लगाई प्रदर्शनी का शुक्रवार को हुआ समापन
- किसी ने लिखा “एक्सीलेंट, किसी ने बताया यादगार और ऑसम, माइंड ब्लोइंग”
जबलपुर 23 सितम्बर। भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में पश्चिम मध्य रेलवे जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में लगाई गई प्रदर्शनी का आज समापन हो गया।
इस प्रदर्शनी में भारतीय रेल के स्वर्णिम युग के महत्वपूर्ण पहलुओं एवं पश्चिम मध्य रेल की 75 महत्वपूर्ण उपलब्धियों को वॉल पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था। साथ ही रेल के सफर को दुलर्भ फोटो के रूप में बड़े रोचक ढंग से प्रदर्शित किया गया था, बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवा विद्यार्थियों सभी को प्रदर्शनी भा गई। हर देखने वाले ने इस प्रदर्शनी की सराहना की । बिजली के इंजन का चलता हुआ मॉडल सभी के लिए, और विशेषकर बच्चों के लिए बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहा । सैकड़ों दर्शकों ने विजिटर डायरी में अपने मन के उद्गार व्यक्त करते हुए मुक्त कंठ से इस रेल प्रदर्शनी की सराहना की।
प्रदर्शनी के दर्शकों में सिहोरा के राजकमल तिवारी ने सबसे पहला कमेंट लिखा -“एक्सीलेंट” ।
न केवल जबलपुर, रीवा, सतना, सागर दमोह, नरसिंहपुर, कटनी, मंडला बल्कि देश भर के विभिन्न प्रांतों अन्य राज्यों के लोगों ने भी प्रदर्शनी देखी और इसकी सराहना की । रीवा के राजेश पांडे ने लिखा – “फेंटास्टिक“, इसी तरह जबलपुर के ए.एस. शर्मा ने लिखा -” अद्भूत एवं सराहनीय कार्य” ।
जबलपुर के ही ओंकार नामदेव ने इसे -” बहुत खास एवं यादगार” बताया । नरसिंहपुर के मोहम्मद कासिम ने प्रदर्शनी देखकर कहा – ” माशाअल्लाह।” इसके अलावा पूणे की चारू शाह ने “माइंड ब्लोइंग” लिखकर सराहना की ।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर से आए विजयकांत साहू नामक एक यात्री ने इस प्रदर्शनी को “ऑसम” बताया । इस तरह बच्चों, बूढ़ों, महिलाओं, युवा विद्यार्थियों सभी को प्रदर्शनी रोचक और ज्ञानवर्धक लगी ।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने प्रदर्शनी के समापन अवसर पर रेल प्रदर्शनी को इतना प्यार देने के लिए रेल प्रशासन की तरफ़ से सभी दर्शकों एवं रेल यात्रियों के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता एवं अपर महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी के मार्गदर्शन में पश्चिम मध्य रेल द्वारा जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 01 की कॉनकोर्स में पमरे “अमृतकाल का सफर, भारतीय रेल के साथ” प्रदर्शन दिनांक 16 सितम्बर 2022 से 23 सितम्बर 2022 तक लगाई गई थी। विगत 16 सितम्बर 2022 को प्रदर्शनी का शुभारंभ पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता एवं पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती संध्या गुप्ता के द्वारा किया गया था।
प्रदर्शनी में नवनिर्मित आधुनिक एलएचबी कोच, आईसीएफ कोच एवं एनएमजीएच कोच के मॉडल। आधुनिक वैगन मॉडल जैसे बीपीटीएन, बॉक्सएनएचएम एवं बीसीएनएचएल वैगनों को रखा गया था ।
इस प्रदर्शनी में बच्चों के मनोरंजन के लिए सेल्फी प्वांइट के साथ हैमर गेम और रनिंग ट्रैक्शन लोको मॉडल आकर्षक का केंद्र बना हुआ था ।
इसके साथ ही एलईडी टीवी में भी पश्चिम मध्य रेलवे की उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं को दिखाया जा रहा था। इस कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया गया।