अम्बिकापुर / कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतुअन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सीएमएचओ कार्यालय अम्बिकापुर में सोमवार को आयोजित की गई। समन्वय समिति की बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगर निगम, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्स्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, वन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, औद्योगिक विभाग, मितानिन प्रबंधक की उपस्थिति में आयोजित की गई। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डीएमओ श्री राजेश गुप्ता ने बताया की डेंगू वायरस से होने वाली बीमारी है, जिसके नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों की सहभागिता अति आवश्यक है। डेंगू रोग एडिस एजिप्टी नामक मच्छर के द्वारा फैलता है। यह मच्छर दिन के समय काटती है तथा रूके हुये साफ पानी में अण्डे देती है। इससे बचाव हेतु अपने घर के आस पास गड्ढे व कुलर, गमले, फ्रिज ट्रे, टायर एवं अनुपयोगी बर्तनों में पानी जमा ना होने दें। निस्तारी योग्य पानी में लार्वीसाइड का उपयोग करें। डेंगू के प्रारम्भिक जांच हेतु जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिकस्वास्थ्य केन्द्रों में आर डी टेस्ट किट द्वारा निशुल्क जांच की जाती है तथा डेंगू प्रकरण की पुष्टि हेतु शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सबद्ध जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर जिला सरगुजा में एलाईजा जांच की सुविधा भी उपलब्ध है।