रायपुर । छत्तीसगढ प्रदेशवाशियों की ख़ुशहाली के लिए लोगों के साथ किसी तरह का अनिष्ट न हो इसलिए सीएम भूपेश बघेल ने गौरी-गौरा की पूजा के बाद अपने हाथों पर सोटे लगवाए। ऐसी मान्यता है कि गौरी पूजा के दिन सोटे का प्रहार सहना अनिष्ट होने से बचाता है।

मुख्यमंत्री बघेल ने पाटन ब्लॉक के जंजगिरी और कुम्हारी पहुंच कर गौरी-गौरा पूजन किया और मुख्यमंत्री ने राज्य के निवासियों की खुशहाली की कामना की है।मुख्यमंत्री बघेल सुबह पूजा-अर्चना के बाद जंजगिरी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने चौक पर गौरी-गौरा की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर गांव के एक निवासी ने मुख्यमंत्री के पांव छूने के बाद उनके हाथों पर सोंटे से प्रहार किया। पारंपरिक मान्यता है कि कि गौरा गौरी पूजा के मौके पर सोटे का प्रहार अनिष्ट टल जाता है।