अम्बिकापुर / कलेक्टर कुंदन कुमार ने गुरूवार को अम्बिकापुर जनपद के धान उपार्जन केन्द्र परसा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए टोकन लेने आए किसान श्री अरूण जायसवाल का स्वयं टोकन काटकर उनके हाथ में सौंपा।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान वजन मशीन में धान तौलाकर वजन की जांच की तथा आर्द्रतामापी यंत्र का भी अवलोकन किया। उन्होंने केन्द्र में संधारित रजिस्टर किए जाने वाले विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बारदाना की उपलब्धता और ड्रेनेज की व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिया।
कलेक्टर ने समिति में उपस्थित ग्रामीणों से खरीदी केन्द्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। किसानों ने बताया कि धान की कटाई और मिजाई चल रही है। अभी धान बेचने में कुछ समय और लगेगा। उन्होंने किसानों से टोकन तुंहर द्वार एप्प डाऊनलोड करके स्वयं टोकन कटाने के लिए अपील की। कलेक्टर ने लोगों का श्रम कार्ड बनाने के लिए सचिव को निर्देशित किया। इसके पश्चात कलेक्टर ने ग्राम सखौली में टमाटर की खेती कर रहे किसान के खेत में पहुंचकर किसान से टमाटर की खेती एवं उससे होने वाले फायदे के संबंध में बात की। किसान ने बताया कि उनके द्वारा उत्पादन किए गए टमाटर उत्तरप्रदेश, बिहार, उड़ीसा तक जाते हैं जिससे अधिक मुनाफा मिलता है।
कलेक्टर ने इसके पश्चात् लुण्ड्रा जनपद के पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम करौली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाल आश्रम में कई अव्यवस्थाओं तथा साफ-सफाई की कमी होने के कारण आश्रम अधीक्षक, मण्डल संयोजक और एसडीओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधीक्षक का स्थानांतरण अन्यत्र करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने पहाड़ी कोरवा बालिका आश्रम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षों में रंगाई पोताई, फॉल सीलिंग और खिड़कियों में जाली लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बच्चों की सुविधा के लिए छात्रावास में बैडमिंटन कोर्ट एवं व्हालीवाल-बास्केटवॉल कोर्ट, ओपन जिम, झूला लगाने तथा आश्रम परिसर में पानी की सुचारू व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आदर्श गौठान करौली का निरीक्षण करते हुए गौठान में स्थापित तेल प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन किया। उन्होंने रिपा के तहत गौठान में ऑटोमैटिक पैकेजिंग और प्रोसेसिंग यूनिट तैयार करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि समर्थन मूल्य में धान खरीदी का कार्य जिले में जारी है। धान बेचने के इच्छुक किसानों को टोकन ऑनलाई एवं ऑफलाईन जारी किया जा रहा है। खरीदी के चौथे दिन के लिए परसा उपार्जन केन्द्र में एक किसान के लिए टोकन जारी किया गया है।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, एसडीएम श्री आर एस ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।