GPM (चंदन अग्रवाल) आज दिनाँक 03/11/2022 को जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पेण्ड्रा में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव का मां-सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया I

इस कला उत्सव में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आये हुए बच्चों ने नृत्य-कला, नाट्य-कला, काष्ठ-शिल्प, मृत्तिका शिल्प, मूर्ति-शिल्प आदि की आकर्षक प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने उद्बोधन में जि.शि. अधिकारी ने कहा कि विविध कलाएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और इन आयोजन में कलाओं की प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बच्चों को व्यक्तित्व विकास का बेहतर अवसर मिलता है. कार्यक्रम में सहभागिता के उपरांत जि.शि. अधिकारी द्वारा जिले में संचालित/प्रस्तावित स्वामी आत्मानंद विद्यालयों- शा.क.उ.मा.वि. पेण्ड्रा, शा.बहु.उ.मा’.वि. पेण्ड्रा, सेजेज पेण्ड्रा, शा.उ.मा.वि. धनौली का आकस्मिक निरीक्षण कर संस्था प्रमुखों को उपलब्ध संसाधनों व भावी आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए इसका सम्यक् आकलन कर रिनोवेशन/नव-निर्माण आदि से संबंधित प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए I

इस दौरान संस्था प्रमुखों को विद्यालय की सामग्रियों को आवश्यकतानुसार मरम्मत कराने, आवश्यकता से अधिक उपलब्ध अतिरिक्त सामग्रियों को अन्य शालाओं को प्रदाय करने व अनुपयोगी/निष्प्रयोज्य सामग्रियों को नियमानुसार नीलाम करने व वर्तमान स्टाॅफ से सहमति-पत्र प्राप्त करने के निर्देश भी दिए गए I