गौरेला पेंड्रा मरवाही, 11 नवंबर 2022/ जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से संचालित आदिवासी बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण (ट्रायबल गर्ल्स एजुकेशन एंड एंपावरमेंट) कार्यक्रम के तहत मास्टर ट्रेनर्स को 10 नवंबर से 13 नवंबर 2022 तक 4 दिवसीय प्रशिक्षण, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय के सभा कक्ष में दिया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण में अलग-अलग विषयों का चुनाव किया गया है। इनमें दो दिन सेल्फ स्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस विषय पर प्रशिक्षण शामिल है।
इस प्रशिक्षण में बालिका शिक्षा के जीवन कौशल पर आधारित बालिकाओं के आत्मसम्मान तथा शरीर के आत्मविश्वास, मानसिक स्वास्थ्य और मनोसामाजिक सहायता और वित्तीय साक्षरता अंतर्गत वित्तीय समायोजन आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में सहायक जिला परियोजना अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, यूनिसेफ से श्रीमती गार्गी परदेशी एजुकेशन स्टेट कन्स्लटेंट, श्री लखन लाल जाटवर, श्री आदित्य पाटनवार, श्री संतोष सोनी, बी.आर.सी.सी. गौरेला, सुश्री सरस्वती यादव एवं सीख समन्वयक उपस्थित रहे।