गौरेला पेंड्रा मरवाही: (चंदन अग्रवाल) : स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेमरा जिला-गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के ग्यारह छात्रों का मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल पेण्ड्रारोड के मां हंसवाहिनी सभागृह में साध्वी दीदी उमा भारती पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के गरिमामयी उपस्थिति में सम्मान किया गया। इस अवसर पर मरवाही विधानसभा के सम्माननीय विधायक डॉ. के.के. ध्रव, पुलिस अधीक्षक श्री यू. उदय किरण जीपीएम,उप-पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा जी, स्वामी परमात्मानंद , मुनि श्री हेमाद्री महाराज, स्वामी हनुमान दास महाराज, सेजेस सेमरा के प्राचार्य श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी तथा अनेकों सम्माननीय गणमान्य जन उपस्थित थे। प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले छात्रों में अकादमिक उपलब्धि मेधावी छात्र बारहवीं कक्षा से प्रांजल उपाध्याय, कु. खुशी सोनी तथा दसवीं कक्षा से – कु. रूपाली सरोता
आयुष कंवर, सिद्धार्थ मिश्रा, कुणाल भास्कर, कु. कामना खत्री *राज्य/राष्ट्रीय स्तर के खेल में स्वर्ण पदक विजेता वर्ग में- मोहम्मद उमर, तत्व मसीह, आर्यन पैकरा, कोपल वैश्य ने विद्यालय तथा अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया। आशीर्वचन के रूप में साध्वी उमा भारती जी ने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को उनके सपनों को पूरा करने में सहयोग करें तथा बच्चे अच्छे सपने देखें एवं अपने माता-पिता के सम्मान को बनाए रखें। विधायक श्री डा.के.के. ध्रुव जी ने जीपीएम जिले के प्रतिभाशाली बच्चों के शिक्षा पर हर संभव सहयोग करने की बात कही।

सभी अतिथियों ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेमरा की ओर से प्राचार्य श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी ,श्री तीरथ प्रसाद बड़गईयां व्याख्याता कक्षा शिक्षक, श्री जीतेश दास व्याख्याता, श्रीमती नाजिस रहीम कम्प्यूटर शिक्षक छात्रों के संरक्षक के रूप में उपस्थित रहे।