- मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में विधायक डॉ. के.के ध्रुव ने जीपीएम जिले बनाने पर मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
- मुख्यमंत्रीे ने आदिवासी समाज का बढ़ाया मान: श्रीमती अर्चना पोर्ते I
- मुख्यमंत्री के आदेशों-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने जिला प्रशासन कृत संकल्पित: कलेक्टर सुश्री चौधरी
- मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की I
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 17 दिसंबर 2022/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जनपद पंचायत मरवाही के बंशीताल गौठान में जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही जिले के सभी गौठानों, धान खरीदी केंद्रों, तेंदुपत्ता संग्रहण केंद्रों एवं नगर पंचायत के वार्डो में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ गौरव दिवस में वर्चुअली शामिल हुए और उनका भाषण सुना।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की।
उन्होने ’मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 100 करोड़ रूपए, सभी शालाओं, छात्रावासों, आश्रमों, शासकीय भवनों के रख रखाव और उन्नयन के लिए 1000 करोड़ रूपए, तकनीकी शिक्षा के स्तर में सुधार हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के उन्नयन के लिए ’स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 1200 करोड़ रूपए देने की घोषणा की।
बंशीताल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ. के. के. ध्रुव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र में पुष्प अर्पित एवं द्वीप प्रजव्लित कर किया। उन्होने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विगत 4 साल में समाज के सभी वर्गो, किसानों, महिलाओं, युवाओं, बच्चों, मजूदरों के विकास एवं कल्याण के लिए किए गए कार्यो की प्रसंशा करते हुए उनके द्वारा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला बनाए जाने पर अभार जताया। उन्होेने कहा कि मुख्यमंत्री ने नए जिले की सौगात देकर जिले वासियों को काफी सुविधा दी है। जिला बनने के पहले राजस्व आदि कार्यो के लिए बिलासपुर जाने से समय और धन व्यय होने के साथ ही परेशानी होती थी।
राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्णय पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के आयोजन से हम गौरवान्वित है। मुख्यमंत्री ने 4 साल के कार्यकाल में अनेक अनुकरणीय कार्य किए है। उन्होने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू कर गरीब बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया करा रहे है।
मुख्यमंत्री ने धनवंतरी योजना के तहत सस्ते दर पर जेनेरिक दवाइयां, राष्ट्रीय स्तर पर कोदो-कुटकी की पहचान, लघु वनोपजों की खरीदी, छत्तीसगढ़िया रीति-रिवाज, परंपरा, खेल-कूल एवं अंतराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के माध्यम से आदिवासी समाज एवं पुरखों का मान बढ़ाने के साथ ही समाज के सभी वर्गो के हित में लगातार काम कर रहें है। जनपद अध्यक्ष मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी ने भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पिछले 4 साल में हुए महत्वपूर्ण कार्यो और योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने छत्तीसगढ़ गौरव दिवस में उपस्थित मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का भाषण सुना है, मुख्यमंत्री सभी वर्गो के उत्थान के लिए बेेहतर कार्य कर रहें है। कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन और मुख्यमंत्री के आदेशों-निर्देर्शों के अनुरूप कार्य करने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।
पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण ने भी मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं महिलाओं तथा बच्चों के कानूनी अधिकारों के प्रति सजगता से कार्य करने की जानकारी दी।
परियोजना निदेशक जिला पंचायत डीआरडीए श्री आर के खूंटे ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और अधिक सुदृण करने की दिशा में मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के तहत हो रहे विकास कार्यो की जानकारी दी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री देव सिंह उईके, जनपद सीईओ डॉ. राहुल गौतम, श्री मनोज गुप्ता, जनपद उपाध्याय श्री अजय राय, सरपंच श्री चैन सिंह सरौता, श्री विशाल सिंह उरेती, श्री वीरेंद्र बघेल, श्री नारायण शर्मा, श्री प्रताप भानु, श्री बेचू सिंह अहिरेश, श्री हरीश राय, श्री राकेश मसीह सहित गणमान्य नागरिक, महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन खंड शिक्षा अधिकारी श्री के आर दयाल ने किया।