स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सेमरा जिला-गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी। विद्यालय के प्राचार्य श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी ने पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के जीवनकाल पर विस्तार से बताया कि उनका विचार *मनखे-मनखे एक समान* छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को एक दूसरे से जोड़ने में अहम भूमिका निभाया है। हम सब उनके इन विचारों को अपनाते हुए आज छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता का अलख जगा रहे हैं।
संतों की वाणी समाज के लिए मार्गदर्शी होते हैं। बाबा गुरु घासीदास जी ने तो छत्तीसगढ़ के समाज को जोड़ने का अनूठा काम किया है तथा नशा न करने और पशुवध न करने के लिए आपने समाज को जगाने का काम किया। हम सबको उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना है एवं उनके जन्मस्थली गिरौदपुरी धाम में बने विश्व के सबसे बड़े जैतखाम का दर्शन अवश्य करना है। इस समारोह में विद्यार्थियों ने आकर्षक सामूहिक पंथी नृत्य प्रस्तुत किए।जिसमें कु.मानवी मिश्रा, कु.तेजस्वी पांडे, कु.आस्था सिंह बघेल एवम कु.शीतल ने सुंदर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति रही।