गौरेला से चंदन अग्रवाल की रिपोर्ट: मानव शिक्षण समिति कोरबा द्वारा पेण्ड्रा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सेमरा,जीपीएम के छात्रों ने श्रीमती अर्चना तिवारी प्रधानाध्यापक एवं श्रीमती नाजिश रहीम के मार्गदर्शन में प्रतिभागिता किए। जिसमें वैभव चतुर्वेदी कक्षा छठवीं ने एकल गायन में प्रथम स्थान, कु. अनुष्का सोनी कक्षा सातवी ने एकल नृत्य में प्रथम स्थान तथा कक्षा नवमी की रचिता चतुर्वेदी ने पेंटिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
जिन्हें समिति द्वारा क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को प्रशस्ति पत्र के साथ पांच हजार एक सौ रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को प्रशस्ति पत्र के साथ एक हजार एक सौ रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस हेतु विद्यालय के प्राचार्य श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी ने वैभव,अनुष्का एवं रचिता को शुभकामनाएं व बधाई दिए तथा संस्था के सभी शिक्षकों को भी बधाई दी और कहा कि हमारे शिक्षक ही विद्यार्थियों को सतत बेहतर करने हेतु प्रोत्साहित (मोटिवेट) करते हैं। डांस तैयारी कराने वाले दोनों शिक्षक क्रमशः सुश्री अर्चना तिवारी और सुश्री नाजिश रहीम को भी उन्होंने बधाई दी।विद्यालय प्रार्थना सभा में सभी बच्चों एवं स्टाफ ने तीनों छात्रों को उनके इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। इसी तरह भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में सेजेस सेमरा के दो छात्र शशांक सन्त मसीह और स्वरित संत इन्टरनेशनल कल्चरल जम्बूरी मंगलूरू कर्नाटक में प्रतिभागिता हेतु रायपुर से प्रस्थान किए । संस्था परिवार व रोवर लीडर तीरथ प्रसाद बड़गईयां ने शुभकामनाएं दी।