गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 27 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार आज कलेक्टोरेट के अरपा सभाकक्ष में जिले में लक्ष्य के अनुरूप लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने ग्राम स्तर उद्यमी (वीएलई) की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ग्रामीण और शहरी स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर चर्चा की गई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुश्री हितेश्वरी बाघे ने जिले में आयुष्मान कार्ड की प्रगति के संबंध में वीएलई से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी वीएलई ग्राम स्तर के स्थानीय निवासी हैं। आप स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझकर इस कार्य को करें। सरपंच, सचिव, पंच, मितानिन, वीएलई सभी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए कार्य में प्रगति लाएं। सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है।
गांव में मुनादी करवाकर, घर-घर जाकर शीघ्र ही सभी हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनवाएं। उन्होंने सभी वीएलई को सख्त निर्देश दिया कि इस कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे लापरवाही करने वाले वीएलई को निलंबित और उनकी सेवा समाप्त किया जाएगा। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर.के.खुंटे ने कहा कि सभी वीएलई आयुष्मान कार्ड के लाभ के बारे में लोगों को समझाएं। उन्हें बताएं के राज्य शासन द्वारा पंजीकृत सरकारी और निजी अस्पतालों में भी इस कार्ड के माध्यम से निःशुल्क गंभीर और सामान्य बीमारियों का इलाज कराया जा सकता है। सभी लोग आयुष्मान कार्ड बनवाएं ऐसा वातावरण तैयार करें। उन्होंने सभी वीएलई को प्रोत्साहित करते हुए एक सप्ताह के भीतर अपने कार्य में प्रगति लाने के लिए कहा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला डॉ. संजय शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना में प्रति परिवार हर साल 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है। इसमें किसी बीमारी की स्थिति में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किए जा रहे हैं। इसमें 1300 बीमारियों की जांच, दवा, अस्पताल में भर्ती के खर्च आदि शामिल है।