कर्नाटक में सरकार गठन के बाद बीजेपी अब मध्य प्रदेश में ‘ऑपरेशन लोटस’ की ओर बढ़ सकती है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि कर्नाटक में कैबिनेट के गठन के बाद ‘नया मिशन’ लॉन्च किया जाएगा। मध्य प्रदेश के राजनीतिक हालात को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही।
मध्य प्रदेश को लेकर पूछने पर विजयवर्गीय ने कहा, ‘कर्नाटक में कैबिनेट के गठन के बाद नए मिशन की शुरुआत की जाएगी। हमारी यह इच्छा नहीं है कि मध्य प्रदेश की सरकार गिर जाए, लेकिन कांग्रेस के विधायकों को ही अनिश्चितता है।’ मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता ने कहा कि सूबे के कांग्रेस विधायकों को अपनी ही सरकार पर भरोसा नहीं है और गुटबाजी की स्थिति है।
बोले, कर्नाटक की सरकार अपने ही कर्मों से गिरी विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को अपनी सरकार पर यकीन नहीं है और वे मानते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी नेतृत्व अच्छा है। कर्नाटक में सरकार के गिरने को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने ही कर्मों के चलते गिरी है।