भोपाल में आज कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन हुआ। जवाहर चौक से राजभवन का घेराव करने निकले कांग्रेस नेताओं ने रंगमहल के नजदीक लगाए बैरिकेड तोड़ दिए। कार्यकर्ता पैदल ही आगे बढ़े, जबकि कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और दूसरे बड़े नेता ट्रक पर सवार थे। पुलिस ने रंगमहल चौराहे पर 100 मीटर के अंदर दो बैरिकेड लगाए थे। ग्वालियर से सुनील शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, आदि कार्यकर्ताओं ने भी शक्ति प्रदर्शन किया I
पहला बैरिकेड तोड़ते हुए कांग्रेस नेताओं ने दूसरे बैरिकेड की ओर दौड़ लगा दी और इस पर चढ़ गए। यहां पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए वॉटर कैनन से पानी का तेज प्रेशर मारकर कांग्रेस नेताओं को खदेड़ा। गिरने से कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए।
भिंड युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. राजकुमार के हाथ में चोट आई है। सतना से आया एक कार्यकर्ता बेहोश हो गया। उसे रेनबो हॉस्पिटल ले जाया गया।
शिवराज की बेशर्मी देखिए :
— MP Congress (@INCMP) March 13, 2023
शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।
शिवराज जी,
इस तानाशाही का अंत निकट है। pic.twitter.com/UpUeII06Ty
सुरक्षा सख्त बेरिकेड्स लगाए : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में ‘राजभवन घेराव के तहत यहां प्रदेश व्यापी आंदोलन और प्रदर्शन को देखते हुए सैकडों कार्यकर्ता इकट्ठा हुए । वहीं पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रबंध किए । पुलिस प्रशासन ने न्यू मार्केट, रोशनपुरा, राजभवन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए। बैरिकेड भी की गयी । भोपाल पुलिस ने यातायात परिवर्तन संबंधी प्लान भी सोशल मीडिया पर जारी कर आम नागरिकों से अनुरोध किया कि आवागमन के लिए परिवर्तित मार्ग का ही उपयोग करें, जिससे असुविधा से बचा जा सके।
टी टी नगर थाने में शिकायत लेकर पहुंचे:
कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन में जेब कतरों और चोरों ने भी घुसकर कार्यकर्ताओं के पर्स और मोबाइल पार किए I कुछ कार्यकर्ताओं ने जेब कतरों को पकड़ा भी और पुलिस को सौंपा I सूत्रों के अनुसार 15 से 20 लोगों ने शिकायती आवेदन थाने में दिया है I