गौरेला पेंड्रा मरवाही 14 मार्च 2023/ सरकार ने मुझ दिव्यांग को मकान दिया, मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरा सपना पूरा होगा, यह बात प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी गुल्लीडांड निवासी कैलाश ने कहा। जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायत गुल्लीडांड जिला मुख्यालय गौरेला से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां रहने वाले दिव्यांग श्री कैलाश जो कि पूरी तरह से दृष्टिबाधित है। कैलाश टूटी-फूटी झोपड़ी में निवास करते थे। कैलाश का कहना है कि “न तो मैं दोनों आँख से देख सकता हूँ न ही मैं कुछ कर सकता हूँ।“ यह तो सरकार का भला हो कि खाने के लिए मुझे सरकार की तरफ से चावल मिलता है और पेंशन भी मिलता है। अब तो मुझे रहने के लिए पक्के छत का एक सुंदर मकान भी मिल गया है। मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि जीवन में कभी पक्का मकान बना पाऊँगा लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने मेरे सपनों को सच कर दिया। इस योजना के तहत मुझे मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये की राशि एवं मनरेगा की मजदूरी राशि का भुगतान हो जाने से पक्के छत का सुंदर मकान बना सका। घर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण भी कराया गया जिससे मुझे शौच के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। श्री कैलाश ने बताया कि वे आवास सहित विभिन्न योजना का लाभ लेकर परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे है।