आदर्श कलानिकेतन नाट्य संस्था के बैनर पर रविवार को नाटक ज़मीर का मंचन हुआ। महाराज बाड़ा ग्वालियर स्थित टाउन हॉल के रंगमंच पर नाटक ज़मीर को राजेश पाल पुष्प ने निर्देशित किया औऱ सहायक निर्देशक की जवाबदारी संदीप नागर ने निभाई I
यह नाटक सत्य घटना पर आधारित है और इस नाटक के लेखक ग्वालियर में जन्मे रामकुमार भ्रमर है। नाटक ज़मीर कश्मीर में रहने वाले परिवार की देशप्रेम से ओतप्रोत एक भावनात्मक कहानी है I
नाटक का कथानक* कहानी में देश-भक्त कासिम का परिवार है जिसमें उसके दो बेटे फारुख और रफीक तथा एक बेटी ज़ारा है I परिवार का बड़ा बेटा फारुख अपने वतन से गद्दारी करता है, फारुख का दोस्त मोहम्मद मुजाहिद है और कासिम की बेटी ज़ारा को अपने प्रेम जाल में फ़साने का प्रयास करता है I
नापाक असलियत सामने आने पर भागने की कोशिश करता है पर चंद पैसों की खातिर वतन से गद्दारी करने वाले मोहम्मद और फारुख को पुलिस अपनी हिरासत में ले लेती है। नाटक का मंचन सफल रहा, दर्शकों को खासा पसंद आया विशेषकर नाटक का निर्देशन और राजेश पाल का बेह्तरीन अभिनय I
पात्र परिचय : कासिम : राजेश पाल
फारुख : विमल वर्मा
रफीक : कृष दीक्षित
ज़ारा : ज्योति अतरोलिया
मोहम्मद : राघवेन्द्र कौरव
उस्मान : संदीप नागर
डोगरा : नेमी झापुलिसवाला : ओपी चंदेरिया