पूरे प्रदेश में बोरे बासी उत्सव की धूम मची है सभी लोग आज बोरे बासी खाकर अपने अपने कार्य स्थल की तरफ रवाना हो रहे है साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर भी कर रहे है I
रायपुर नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने आज 1 मई को बोरे-बासी उत्सव को सफल बनाने के साथ बोरे बासी का स्वाद लेते हुए सभी लोगों को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर सभी श्रमिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। साथ ही अपने-अपने स्तर पर बोरे-बासी उत्सव मनाकर इस आयोजन को सफल बनाने और श्रमिक भाईयों का उत्साह बढ़ाने को कहा है।
नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी ने
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 1, 2023
बोरे बासी खाकर श्रम वीरों के प्रति आभार व्यक्त किया।#InternationalLabourDay#HamarBoreBaasi pic.twitter.com/QEE8yFxgNz
दुर्ग जिले के एसपी श्री अभिषेक पल्लव ने
पुलिस अधिकारियों के साथ बोरे बासी खाकर श्रमिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।@DurgDist#InternationalLabourDay#HamarBoreBaasi pic.twitter.com/6HBrz09iPV— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 1, 2023