नई दिल्ली: देश के 71 वें गणतंत्र दिवस का समारोह दिल्ली में रविवार को आयोजित होगा. यह 90 मिनट का कार्यक्रम होगा. समारोह सुबह दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक चलेगा. पहली बार गणतंत्र दिवस पर इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति के बजाय नेशनल वॉर मेमोरियल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. 16 मार्चिंग दस्ते, सेना की परेड में सर्जिकल स्ट्राइक के 6 हीरो भी होंगे.
रेड में राज्यों और मंत्रालयों की 22 झांकी होगी. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के 44 बच्चे भी आएंगे. इसमें चार स्कूलों के बच्चे डांस करेंगे. पहली बार सीआरपीएफ का महिला मोटरसाइकिल दस्ता स्टंट करता दिखाई देगा. इसमें 21 बैंड हिस्सा लेंगे.