गौरेला, : भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के बेमिसाल 9 साल भारतवर्ष के इतिहास मे सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा* उक्ताशय के उद्गगार GPM जिले के प्रथम जिला भाजपा अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य *विष्णु अग्रवाल* ने कोटा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गौरेला मंडल में ललाती शक्ति केन्द्र बूथ क्रमांक 39, 40, 41 व 42 में भाजपा के प्रदेश व्यापी मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के जनसंपर्क अभियान दौरान व्यक्त किये।
*सम्पर्क से समर्थन महाअभियान : अंतर्गत भाजपा नेता अग्रवाल ने बूथ में निवास करने वाले पार्टी पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओ, वरिष्ठजनों एवं जनप्रतिनिधियों आदि से भेंट कर मेरा बूथ सबसे मजबूत विषय पर चर्चा की तथा स्थानीय ग्रामीण हितग्राहियों से सम्पर्क कर केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी दी तथा छत्तीसगढ़ में आवास जैसी अन्य मत्त्वपूर्ण योजनाओ को रोके जाने के लिए भूपेश सरकार को दोषी बताया।
*मेरा बूथ सबसे मजबूत: अभियान की शुरुआत करते हुए भाजपा नेताओं ने ललाती एवं धनगवां पंचायतो में समाज के सभी प्रमुख वरिष्ठजनों एवं ग्रामीणों जनता से मिलकर मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी तथा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की नाकामियों को भी बताया।*इस अवसर पर* जनसम्पर्क के दौरान धनगवां के वरिष्ठ नागरिक महावीर सिंह जी तंवर उर्फ दरोगा दादा, पूर्व सरपंच केवलसिंह उइके, स्वरूप सिंह श्याम, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, पूर्व महामंत्री व सांसद प्रतिनधि पुष्पेंद्र त्रिपाठी, पार्षद प्रदीप जायसवाल, मंडल उपाध्यक्ष तीजकुंवर आर्मो, मंत्री बेचन मिश्रा, नारायण मेश्राम, केशव पाठक, प्यारेलाल पूरी, मनहरण मेश्राम, भईयालाल आर्मो, मुकुंद सिंह उईके, विशम्भर आर्मो, सुरजन ओट्टी, संजय पाठक, रोहित सिंह, गीता राठौर, पुष्पराज तंवर, कुबेर सिंह, रामप्रसाद, नारायण ओट्टी, बुद्धू मार्को, मंगलसिंह, रमेश आर्मो, शेखर सिंह, आनंद मेश्राम, राहुल आर्मो सहित बड़ी संख्या में बूथ के कार्यकर्ता व पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे हैं।