भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पंवार ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के युवाओं के लिए ऐतिहासिक दिन है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना युवाओं के कौशल को मजबूती देने की योजना है, इससे उन्हें रोजगार, प्रगति और विकास के नित नए अवसर मिलेंगे।श्री पंवार ने कहा कि इस योजना से युवाओं को प्रशिक्षण के साथ स्टाइपेंड मिलेगा, कौशल उन्नयन से उनके रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और कमाई का बेहतर मार्ग प्रशस्त होगा। यह क्रांतिकारी योजना युवाओं को बैसाखी पर चलना नहीं, अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाएगी। श्री पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना से प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को सहजता से रोजगार प्राप्त हो सकेगा। यह योजना युवाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाएगी।

श्री पंवार ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने युवाओं हमेशा ठगने का काम किया है। कभी बेरोजगारी भत्ते के नाम पर ठगा तो कभी‌ ढोर चराने, ढ़ोल बजाने के नाम पर ठगा।

वहीं भाजपा सरकार ने युवाओं को हर क्षेत्र में नित नये अवसर देकर उन्हें सशक्त बनाया है। आज मप्र युवाओं के हुनर से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की ओर कदम बढ़ा रहा है।