- सभी योजनाओं में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करें – संभागायुक्त श्री मालसिंह
भोपाल : 04 जुलाई 2023 संभागायुक्त श्री मालसिंह ने संभाग के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वच्छ भारत अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करें और बारिश में जलभराव रोकने के लिए नगरीय क्षेत्र में सभी नालों की सफाई आदि करके जल निकासी सुनिश्चित करें । संभाग आयुक्त कक्ष में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उन्होंने राज्य और केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की ।
बैठक में कमिश्नर श्री मालसिंह ने निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में रेहड़ी पटरी वालों को 10-20 और 50 हजार के ऋण स्वीकृति के काम में तेजी लाएं और लक्ष्य अनुसार वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएं । उन्होंने नगरीय क्षेत्र में बेघर व्यक्तियों को पट्टा वितरण के लिए जारी सर्वे कार्य की समीक्षा की और 15 जुलाई तक पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं । संभागायुक्त ने स्पष्ट कहा है कि पात्र व्यक्ति छूटे नहीं और अपात्र व्यक्ति सूची में जुड़े नहीं यह सुनिश्चित होना चाहिए । संभागायुक्त ने अवैध कालोनियों को वैध करने के कार्य की भी समीक्षा की ।
बैठक में बताया गया कि ऐसी कालोनी जिन्हें वैध किया जाना है उनकी सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर लिया गया है । उन्होंने इस कार्य में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं ।
श्री मालसिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को ईडब्ल्यूएस आवास उपलब्ध कराने के कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि जो आवास पूर्ण हो गए हैं उन्हें आवंटित किया जाए । उन्होंने निर्माणाधीन आवासों की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कहा है ।
बैठक में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक भवनों के निर्माण की भी समीक्षा की गई और निर्देश दिए गए हैं कि जहां जमीन आवंटन हो गई है वहां तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए । बैठक में नगरीय क्षेत्रों में सड़कों के कायाकल्प और अन्य निर्माण कार्यों को समय अवधि में पूर्ण करने तथा गुणवत्ता के लिए निर्माण सामग्री का चलित लैब से समय समय पर परीक्षण करवाने के निर्देश दिए हैं ।
उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को रोस्टर बनाकर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए । बैठक में अमृत योजना के तहत स्वीकृत पार्क, जल संरचना, जल प्रदाय और सीवेज के 143 कार्यों की विस्तृत जानकारी अगली बैठक में प्रस्तुत करने के लिए कहा है । उन्होंने सी एम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण भी त्वरित गति से करने के निर्देश दिए हैं ।