उज्जैन. महाकाल मंदिर में वीआईपी कल्चर को लेकर गरमाए मुद्दे के बीच बुधवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बाबा के दर्शन को पहुंचे। उन्होंने मंदिर के प्रोटोकॉल के नए नियमों का पालन करते हुए आम श्रद्धालु की तरह लाइन में लगकर बाबा से आशीर्वाद लिया। सांसद अनिल फिरोजिया के साथ मंदिर पहुंचे तोमर ने कमलनाथ सरकार के कार्यों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने दिग्विजय सिंह पर लगे आरोपों पर कहा कि वे अपनी खोई हुई जमीन तलाशने की असफल कोशिश कर रहे हैं।
चार घंटे वीआईपी दर्शन के लिए : केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बुधवार करीब सुबह 10 बजे बाबा महाकाल के दर्शन को मंदिर पहुंचे। नए नियम के अनुसार वीआईपी दर्शन सुबह 7. 45 से 9. 45 तक और दोपहर 2 से 4 बजे तक होंगे। चूंकि तोमर इस समय में नहीं पहुंचे इसलिए मंदिर के नियमों का पालन करते हुए उन्होंने समर्थक और स्थानीय भाजपा नेता के साथ बिना प्रोटोकॉल लिए आमजन की तरह लाइन में लग कर दर्शन किए। तोमर ने कहा कि बाबा महाकाल का मंदिर सबका है। इसलिए सरकार और आमजन को बाबा के ठीक से दर्शन होना चाहिए। मैंने बाबा से सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा और ताकद दें।
दिग्विजय सिंह खोई हुई जमीन तलाश रहे
मध्यप्रदेश कांग्रेस में चल रहे घटनाक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास करने के लिए ना तो विजन है, ना ताकत और ना ही इच्छा है। इसलिए वे ड्रामा करके काम चला रहे हैं। दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि वे अपनी खोई हुई जमीन तलाश करने की असफल कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस अपने अंतर कलह से जब गिरेगी तब भाजपा की भूमिका खड़ी होगी।