• संत श्री के विचार 600 सालों से दुनिया को दिशा दे रहे हैं

भोपाल: 10 अगस्त, 2023 संत शिरोमणि गुरूदेव संत श्री रविदास ऐसी महान विभूति हैं जो विगत 600 वर्षों से दुनिया को प्रेरणा, विचार, आदर्श और मार्गदर्शन देकर समरस बना रहे हैं। यह विचार गुरूवार को संत शिरोमणि गुरूदेव संत रविदास समरसता यात्रा के जन संवाद कार्यक्रम में संत रविदास सेवा संस्था, मंदिर बरखेड़ा भेल में वक्ताओं ने व्यक्त किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, नगर निगम के अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी सहित अनेक निर्वाचित पार्षद और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

समरसता यात्रा के गोविन्दपुरा क्षेत्र में पहुँचने पर नागरिकों ने संत रविदास के भजनों के गायन और पुष्प वर्षाकर स्वागत किया। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गौर और नगर निगम अध्यक्ष श्री सूर्यवंशी ने संत रविदास की चरण पादुका सिर पर रखकर मंदिर तक पहुँचाई और पूजा पाठ कर यात्रा का स्वागत किया। जन संवाद में विधायक श्रीमती गौर ने कहा कि संत रविदास के विचार, शिक्षाएं और प्रेरणा सदियों तथा दशकों से मानवता का मार्गदर्शन कर रही हैं।

उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया कि वे 12 अगस्त को सागर में 100 करोड़ से बनने वाले संत रविदास मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुँचे। उन्होंने कहा कि संत रविदास की भक्ति का परिणाम ही था कि गंगा भी उनकी कठौती में आ जाती थी। उन्होंने कहा कि मन की शुद्धता के लिए संत श्री के विचार आज भी सामयिक हैं और हमेशा रहेंगे।

जन संवाद को संबोधित करते हुए नगर निगम के अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि संत रविदास के 100 करोड़ से सागर में बनने वाले मंदिर से आने वाली पीढ़ियां शिक्षा लेकर समाज निर्माण में लगेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संत शिरोमणि के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए आभार व्यक्त किया। जन संवाद को उत्तर प्रदेश से आए श्री अनिल सूद और संत रविदास मंदिर बरखेड़ा के श्री बारेलाल अहिरवार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अपार जन समूह ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। बाद में समरसता यात्रा भोपाल से रायसेन के लिए रवाना हुई।