ग्राम पंचायत सेमरा के वार्ड क्रमांक तीन में अतिक्रमण एवं बेजा कब्जा हटाने नोटिस जारी करने के निर्देश
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 13 सितंबर 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, नव निर्मित उप पंजीयक कार्यालय पेंड्रारोड सहित मंगली बाजार, संजय चौक, निर्माणाधीन सर्किट हाउस एवं सामुदायिक भवनों के लिए स्थल निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने एसडीएम कार्यालय परिसर में नवनिर्मित हॉल का अवलोकन किया और इसे मीटिंग हॉल बनाने कहा। उन्होंने कार्यालय परिसर में पुराने जर्जर भवनों को डिस्मेंटल कराने तथा समुचित जल निकासी हेतु जल प्रवाह प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होने कार्यालय के सामने स्थिति पुराने भवन जिसका उपयोग निर्वाचन नियंत्रण कक्ष के रूप में किया जाता है, का जीर्णोद्धार कराने और एसडीएम कार्यालय परिसर के जनपद पंचायत गौरेला के पुराने भवनों का मूल्यांकन कर डिस्मेंटल कराने और वहां पार्किंग एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मंगली बाजार में पौनी पसारी योजना के तहत बनाए गए चबूतरों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गौरेला श्रीमती गंगोत्री राठौर भी उपस्थित थी। कलेक्टर ने सुगम यातायात तथा जन सुविधा के लिए सब्जी विक्रताओं को निर्धारित चबूतरों-स्थानों पर ही सब्जी बेचने कहा। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को मंगली बाजार में फैली गंदगी की सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चबूतरों पर डेरा जमाकर रह रहे बेघर लोगों का नाम, पता, ठिकाना का पता लगाकर उनके व्यवस्थापन आदि के लिए एसडीएम को निर्देश दिए। उन्होने संजय चौक में प्रतिमा स्थापना हेतु बने चबूतरे का टूट-फूट ठीक कराने और यथाशीघ्र प्रतिमा स्थापना की कार्यवाही के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मरही माता मंदिर गौरेला से लगे शासकीय भूमि पर सामुदायिक भवन बनाने और क्राइस्ट चर्च गौरेला के पीछे शासकीय भूमि पर मुस्लिम समाज के लिए सामुदायिक भवन हेतु स्थल निरीक्षण किया और राजस्व अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। उन्होने निर्माणाधीन सर्किट हाउस गौरेला की प्रगति का जायजा लिया और निर्माण कार्य मंे गुणवत्ता के साथ तेजी लाते हुए दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सर्किट हाउस के बाजू से ऑक्सीजोन प्रस्तावित है इसे ध्यान में रखते हुए बाउंड्रीवाल का निर्माण, आक्सीजोन में घूमने हेतु पाथवे बनाने के साथ ही मुख्य मार्ग से सर्किट हाउस तक लगभग 300 मीटर लंबी और 5 मीटर चौड़ी पक्की सड़क बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जनशिकायतों के तहत ग्राम पंचायत सेमरा के वार्ड क्रमांक 3 का भी निरीक्षण किया और वहां शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए जा रहे भवन सहित बेजा कब्जा कर बनाए गए घरों के बारे में पूछताछ की। उन्होने तहसीलदार-पटवारी पेंड्रारोड को शासकीय भूमि का नाप-जोख करने और अतिक्रमण एवं बेजा कब्जा करने वालों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री अमित बेक, एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री नरेंद्र साहू एवं श्री मनोज जैन, तहसीलदार श्री सोनू अग्रवाल, सीएमओ श्री एसएन देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।