गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 सितंबर 2023/ आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान-स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप कार्य योजना के तहत शैक्षणिक संस्थानों, पंचायतों, विभागीय शिविरों, बैठकों, महोत्सवों आदि के दौरान लोगों को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई जा रही है।
इसी क्रम में गुरुवार को परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री केपी तेंदुलकर के नेतृत्व में जनपद पंचायत पेंड्रा में आदर्श संकुल संगठन कोटमीकला के वार्षिक महिला अधिवेशन में महिलाओं के लिए ’’तीजा मिलन स्वीप तिहार’’ का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में 20 से अधिक गांवों की लगभग 500 महिलाएं उपस्थित थी।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने स्वीप रंगोली बनाया और कैंडल एवं दीप जलाकर हाथों में स्वीप कार्यक्रम की तख्ती लेकर शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। जिला मिशन प्रबंधक ग्रामीण आजीविका श्री डीएस सोनी ने शपथ दिलाई और सभी महिलाओं को अपने गांवों में मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने कहा।