गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 सितंबर 2023/राज्य शासन द्वारा नए तकनीक का प्रयोग करते हुए हाथी एवं मानव संघर्ष के नियंत्रण तथा एनीमल अलर्ट एप्लीकेशन का उपयोग किया जा रहा है। वन विभाग पिछले तीन महीने से उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में इस ऐप का सफलता पूर्वक उपयोग कर रहा है और जल्द ही इस ऐप को पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।
        इसी तारतम्य में मरवाही वनमण्डलाधिकारी श्री शशि कुमार ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से आने वाले समय में जीपीएम जिले में हाथी मानव द्वंद पर नियंत्रण किया जा सकेगा और जन हानि, जन घायल, मकान एवं फसल क्षति की प्रकरणों में कमी आएगी।

उन्होने बताया कि मरवाही वनमण्डल पेण्ड्रारोड के अंतर्गत 12 सितंबर को मरवाही परिक्षेत्र में और 13 सितंबर को गौरेला, पेण्ड्रा, खोड़री परिक्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ एनीमल ट्रेकर एवं एलर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। एप्प में जोड़े गये सभी ग्रामीणों को हाथी के 5 किलोमीटर की दूरी में होने की सूचना मोबाईल कॉल तथा मेसेज के माध्यम से प्राप्त होगी। मरवाही वन मंडल द्वारा व्यापक स्तर पर ग्रामीणों को जोड़ने का काम किया जा रहा है।

ऐप में प्राथमिकता से सरपंच, पंचायत सचिव, पटवारी, प्राथमिक शाला के अध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कोटवार को जोड़ा जायेंगा। इससे हाथी आने पर सभी ग्रामीणों को सूचित किया जाना सुनिश्चित किया जा सकेगा। प्रत्येक परिक्षेत्र स्तर पर तीन-तीन मास्टर ट्रेनर तैयार किये गये है, जो एप्प के संचालन का प्रशिक्षण समय-समय पर देते रहेंगे।