नई दिल्‍ली :  17वीं लोकसभा के लिए संसद की स्थायी समितियों का गठन कर दिया गया है. पहली बार संसद पहुंचीं बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और टीएमसी सांसद नुसरत जहां को इन समितियों में अहम जिम्‍मेदारी दी गई है. भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रेलवे पर बनी कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है. इस कमेटी में फारुक अब्दुल्ला भी रहेंगे. इस कमेटी की अध्यक्षता बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह करेंगे. ऐसा तब हुआ है, जब पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के विवादास्‍पद बयान को लेकर कहा था कि वे उन्‍हें कभी माफ नहीं करेंगे. TMC सांसद नुसरत जहां को जल संसाधन मामलों पर बनी संसदीय कमेटी का सदस्य बनाया गया है, जिसकी अध्‍यक्षता बीजेपी सांसद संजय जायसवाल करेंगे.

बीते लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान से दो दिन पहले नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त बताकर साध्वी प्रज्ञा ने बीजेपी के लिए मुश्‍किलें खड़ी कर दी थी. प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तक को सफाई देनी पड़ी थी. पीएम मोदी के टि्वटर हैंडल से बयान जारी कर कहा गया था, ‘महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे को लेकर जो भी बातें की गईं हैं, वो भयंकर हैं. ये बातें पूरी तरह से घृणा के लायक हैं, सभ्य समाज के अंदर इस प्रकार की बातें नहीं चलती हैं. भले ही साध्वी प्रज्ञा ने माफी मांग ली हो, लेकिन मैं अपने मन से उन्हें कभी भी माफ नहीं कर पाऊंगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *