भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी को इंदौर विमानतल पर आकर झाबुआ जाएंगे। इससे देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तीन किमी परिधि को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का 11 फरवरी को झाबुआ में आयोजित प्रवास कार्यक्रम यथावत है। उक्त दौरे में परिवर्तन को लेकर प्रसारित की जाने वाली सूचना भ्रामक एवं तथ्यहीन है।
आना है तय: पीएम मोदी के 11 फरवरी दौरे पर पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय ने इंदौर एयरपोर्ट के तीन किमी क्षेत्र में धारा 144 लागू की है। इस दौरान ड्रोन, पैराग्लाइडर, हाट बैलून, अन्य फ्लाइंग आब्जेक्ट के उड़ने पर प्रतिबंध रहेगा।
सूचना:-
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) February 9, 2024
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का 11 फरवरी को झाबुआ, मध्यप्रदेशमें आयोजित प्रवास कार्यक्रम यथावत है।
उक्त दौरे में परिवर्तन को लेकर प्रसारित की जाने वाली सूचना भ्रामक एवं तथ्यहीन है।@PMOIndia @narendramodi @HitanandSharma @vdsharmabjp
मध्य प्रदेश बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियों में जुट गई है I भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉक्टर महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा झाबुआ पहुंचकर कार्यक्रम स्थल झाबुआ के समीप गोपालपुरा हवाई पट्टी एवं पास के मैदान का प्रशासनिक अमले के साथ निरीक्षण कर चुके है I निरीक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं की बैठक कर जनसभा को सफल बनाने को लेकर लक्ष्य तय किए गए है I पीएम मोदी झाबुआ से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे I
झाबुआ पश्चिम मध्यप्रदेश की आदिवासी राजनीति का केंद्र है. पश्चिम मध्यप्रदेश के धार, रतलाम और इससे गुजरात के दाहोद, महिसागर एवं पंचमहाल जिले सटे हुए हैं और राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले लगे हैं. यह सभी भील आदिवासी बहुल इलाके हैं.