गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 15 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत जिले के सेकेण्डरी स्तर के 110 स्कूली छात्र-छात्राओं को कानन पण्डारी जू पार्क, बिलासपुर का एक्सपोजर विजिट कराया गया। एक्सपोजर विजिट के लिए आज सुबह 8 बजे कलेक्ट्रेट से बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.के. शास्त्री, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री लखन लाल जाटवर और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पेण्ड्रा आर.एन. चन्द्रा मौजूद रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और भाईचारे की भावना का विकास करने के उद्देश्य से यह एक्सपोजर विजिट कराया गया। विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने लगभग 70 प्रजातियों के वन्यजीवों एवं पशु पक्षियों को देखा। नोडल अधिकारी श्री मुकेश कोरी ने बताया गया कि जू में वन्यजीवों एवं पशु पक्षियों को देखकर विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक जानकारियां मिली। विजिट में विद्यार्थियों के लिए भोजन एवं स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी।