छत्तीसगढ़ सरकार के जनहितैषी फैसलों से रियल एस्टेट सेक्टर में उछाल आया है इन फैसलों से मध्यर्गीय परिवारों को जहां बड़ी राहत मिली है वहीं पिछले साल की तुलना में इस साल मात्र 45 दिनों में राज्य सरकार को 69 प्रतिशत अधिक राजस्व भी मिला है बता दे कि छत्तीसगढ़ सरकार को भूमि के पंजीयन शुल्क के रूप में 152 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है इसके अलावा सरलीकरण प्रक्रिया से अचल संपत्ति के पंजीयन में भी बहुत वृद्धि हुई है वहीं संपत्ति की गाइडलाइन दरों में भी 30 प्रतिशत की कमी से छोटे भूखंडों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है I
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पड़ोसी राज्य झारखंड में प्रवासी छत्तीसगढ़ियों के बीच करमा महोत्सव मनाएंगे जिसके लिए सीएम रायपुर से जमशेदपुर रवाना होंगे जमशेदपुर में विशाल करमा महोत्सव का आयोजन किया गया बता दें झारखंड के जमशेदपुर में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के लोग निवास करते हैं जहां दुर्ग-भिलाई के लोगों की संख्या अधिक है आदिवासी बाहुल्य राज्य झारखंड में आदिवासी अपनी पारंपरिक संस्कृति के साथ करमा महोत्सव मनाते हैं करमा तिहार भादो महीने में मनाया जाता है I