गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 04 मार्च 2024/मरवाही वन मंडल के अंतर्गत मृत भालू के पंजे, नाखून एवं गुप्तांग काट कर ले जाने वाले आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वनमंडलाधिकारी श्री शशी कुमार ने बताया की गत दिवस मरवाही वनमण्डल अंतर्गत मरवाही परिक्षेत्र के लटकोनी खुर्द परिसर के कक्ष क्रमांक1968 में पहाड़ी के ऊपर एक नर भालू उम्र लगभग 5 माह की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वन
अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुँचने पर आसपास के ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया की रात्रि में भालूओं के आपस में लड़ने की आवाज सुनाई दे रहा था। शव परीक्षण अoregon football jerseys brandon aiyuk jersey aiyuk jersey johnny manziel jersey justin jefferson lsu jersey oregon football jerseys custom ohio state jersey florida jersey fsu jersey penn state football jersey fsu jersey college football jerseys fsu jersey brandon aiyuk jersey justin jefferson lsu jerseyनुसार भालू की मृत्यु कुत्ता के हमले से होने की पुष्टि हुई है।वनमंडलाधिकारी ने बताया कि मृत भालू के आगे पैर का दोनों पंजा, पिछले पैर का नाखून एवं गुप्तांग गायब पाया गया। वन अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा भालूओं के अंग को काटकर ले जाने वाले अज्ञात अपराधियों का पतासाजी किया गया। रात्रि में जंगल सफारी रायपुर से डॉग स्कवायड टीम को बुलाया गया उनके द्वारा रात भर आरोपियों का पता लागाया तथा 18 घण्टे के भीतर आरोपी अयोध्या उर्फ आदेश पिता सखन यादव, अमृत लाल पिता टेर सिंह गोंड़ एवं भाव सिंह वल्द धिरपाल गोंड़ तीनों निवासी लटकोनीखुर्द को पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उनके द्वारा मृत भालू के आगे पैर का दोनों पंजा, पिछले पैर का नाखून एवं गुप्तांग अपने पास रखना स्वीकार किया गया। उनके निशान देही पर इस कृत्य में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर जप्ती किया गया और आरोपियों को परिक्षेत्र कार्यालय मरवाही में आवश्यक जांच एवं पूछताछ हेतु ले जाया गया है। आरोपियों के विरूद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है।