छर्रा गांव के पांच घरों में कई माह से हो रही पत्थरबाजी से लोग दहशत में है। पत्थर फेंके जाने की घटना को जानने के लिए गांव के लोग सरपंच के रात को निगरानी कर रहे हैं। इधर गांव की एक महिला के घर कुछ पत्थर गायब मिलने पर पुलिस से शिकायत की गई है। शक के आधार पर महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सारंगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत छर्रा गांव के बाहर रामकुमार बंजारे व उनके रिश्तेदारों के पांच घर हैं। यहीं पर सभी परिवार के साथ रह रहे हैं। रामकुमार ने बताया कि पिछले कई माह से रात में पत्थर घर पर आकर गिरते हैं। उनका कहना है कि जब घर के लोग रात को गहरी नींद में होते हैं तभी एकाएक पत्थर आने शुरू हो जाते हैं। पत्थरबाजी की इस घटना से सभी लोग दहशत में हैं। परेशान लोगों ने सरपंच देवप्रसाद लक्ष्मे को जानकारी दी। जिस पर सरपंच व ग्रामीणों ने एक साथ रात में निगरानी की लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पड़ोसियों से पूछताछ की गई तो वह भी अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं। इधर 12 सितंबर की रात फिर से पत्थर घरों पर आकर गिरे। जिस पर सारंगढ़ पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई है।