दीपावली एवं छठ के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। इनमें मालदा टाउन-हरिद्वार, हावड़ा-गोरखपुर और हावड़ा से छपरा एक्सप्रेस शामिल हैं। तीनों ट्रेनें साप्ताहिक होंगी।

रेलवे ने कहा है कि 7 से 28 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार को हावड़ा से चलकर बरौनी, समस्तीपुर, मजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर ठहरते हुए मंगलवार को छपरा पहुंचेगी। जबकि वापसी में ट्रेन 08- 29 अक्टूबर तक हर मंगलवार छपरा से चलकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी से होते हुए अगले दिन बुधवार को छपरा पहुंचेगी।

रेलवे ने कहा है कि 04 से 25 अक्टूबर तक हर शुक्रवार हावड़ा से गोरखपुर के बीच  एक विशेष ट्रेन चलेगी। ट्रेन हावड़ा से रात 11 बजे चलेगी और अगले दिन शनिवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी। जबकि गोरखपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन वापसी में 5 से 26 अक्टू्बर के बीच हर शनिवार को गोरखपुर से चलकर रविवार को हावड़ा पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *