राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख कर चलना लोगों को भारी पड़ रहा है। शनिवार को दिल्ली के छह जिला अदालतों के परिसर में गठित लोक अदालत में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ काटे गए 8846 चालानों व नोटिसों से कुल 16,96,285 रुपये वसूले गए।
शनिवार 14 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक चालानों की वसूली के लिए लोक अदालत का गठन किया गया था। इस दौरान एनबीटी नोटिसों के लिए 22 लोक अदालतें बैठी थीं, जिसमें कुल 8002 नोटिसों का निपटारा किया गया और 677835 रुपये वसूले गए। एनबीटी नोटिसों के लिए रोहिनी जिला अदालत में चार, द्वारका में दो, साकेत में छह, पटियाला हाउस में दो, तीसहजारी में पांच और कड़कड़डूमा जिला अदालत में तीन लोक अदालत चले।
वहीं सर्किल चलानों की वसूली के लिए 14 लोक अदालतों में 844 मामलों का निपटारा कर 10,18,450 रुपये की राशि वसूली गई। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को लोक अदालतों में 3671 एनबीटी नोटिसों से 295595 रुपये और 2238 सर्किल चालान से 812350 रुपये वसूले गए थे।