• ग्रामीण क्षेत्रों में सभी वर्ग के मतदाताओं में वोट डालने को लेकर देखा गया भारी उत्साह
  • मतदान केंद्रों में वोट डालने लगी है लंबी-लंबी कतारें

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 7 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 25 कोटा के मतदान केंद्र क्रमांक 18 मिशन उत्तर माध्यमिक शाला गौरेला में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद उन्होंने एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण किया और मतदाताओं की सुविधा के लिए किए गए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र अड़भार, मझगवां, अंडी, गुदुमदेवरी, प्राथमिक शाला धोबहर कन्या माध्यमिक शाला धोबहर, लारकेनी, कुदरी, पंडरीखार, भाड़ी, सकोला, बारीउमराव एवं नवागांव मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डालने आए पुरुष, महिला, युवा सभी वर्ग के मतदाताओं की सुविधा के लिए छाया, पानी एवं बैठने की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, शौचालय, मतदाताओं की संख्या, मतदान का प्रतिशत आदि की जानकारी ली। उन्होंने मितानिनो द्वारा उपलब्ध कराई जा रही दवाई, जीवन रक्षक ओआरएस घोल, बीपी, शुगर जांच आदि का जायजा लिया और स्वयं अपना बीपी जांच कराया। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक डी एस सोनी भी उपस्थित थे।